
बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की फ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों ने नृत्य और रैंप वॉक के जलवे बिखेरे, तो सीनियर्स भी उनके स्वागत में पीछे नहीं रहे। सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष डॉ. मेघना शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पार्टी का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व सीनियर स्टूडेंट्स ने रोली कुमकुम के साथ अपने फ्रेशर्स का स्वागत कर उन्हें सभागार में बैठाया। विद्यार्थियों ने पारंपरिक और मॉडर्न दोनों ही स्टाइल्स में प्रस्तुतियों दी। सीनियर्स द्वारा फ्रेशर्स को कई तरह के खेल खिलाए गए जिनके विजेताओं को बाद में मंच से सम्मानित किया गया। अंत में विद्यार्थियों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में विभागाध्यक्ष डॉ. मेघना शर्मा द्वारा रैंप वॉक के विजेताओं के नाम की घोषणा की गई जिसमें फर्स्ट सेमेस्टर से मिस फ्रेशर खुशी, मिस्टर फ्रेशर भव्य तो सेकंड सेमेस्टर से जाह्नवी मिस फ्रेशर और मनीष मिस्टर फ्रेशर रहे। फ्रेशर पार्टी का मंच संचालन मनीष बाबेल द्वारा किया गया। आयोजन में अतिथि शिक्षक डॉ. मुकेश हर्ष, डॉ. रितेश व्यास, डॉ. गोपाल व्यास, रिंकू जोशी, खुशाल पुरोहित, जसप्रीत सिंह, तुलछाराम आदि शामिल रहे।