












बीकानेर,पालिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में 22 से 28 फरवरी तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा और 28 फरवरी को नरसी विला सिलवा मूलवास में होने वाली विराट हिंदू धर्म सभा के पोस्टर का विमोचन साध्वी ऋतुंभरा ने बुधवार को किया। सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले होने वाले 7 दिवसीय कार्यक्रम और 28 फरवरी को नरसी विला संत दुलाराम कुलरिया के फलसे में होने वाली विराट हिंदू धर्म सभा के लिए बुधवार को साध्वी ऋतुंभरा को पीले चावल का कलश भेंटकर निमंत्रण दिया। इस अवसर पर साध्वी का शाल और श्रीमद् भागवत गीता भेंटकर सम्मान किया गया। इस मौके पर नरसी विला में होने वाली विराट हिंदू धर्म सभा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर भामाशाह नरसी कुलरिया, सनातन धर्म रक्षा समिति के संस्थापक सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, यज्ञाचार्य पंडित सिद्धार्थ पुरोहित, दीपक देराश्री और हेमंत देराश्री मौजूद थे। इस अवसर पर उद्योगपति नरसी कुलरिया ने साध्वी ऋतुंभरा को बीकानेर में होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विराट हिंदू धर्म सभा में ग्रामीण क्षेत्र में पधारने पर आभार व्यक्त किया। समिति के संस्थापक सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने कार्यक्रम की रूप रेखा बताई और साध्वी ऋतुंभरा से आशीर्वाद लिया। साध्वी ऋतुंभरा ने बीकानेर में होने वाली श्रीमद् भागवत और नरसी विला सिलवा में होने वाली धर्म सभा की प्रशंसा करते हुए सहरानीय कार्यक्रम बताया। इस मौके पर स्वामी सत्यशील महाराज, संजय भैया जी, साध्वी सिरोमणी, आईसी अग्रवाल आदि मौजूद थे।
