Trending Now
बीकानेर,बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से 8 से 11 जनवरी तक पालीटेक्निक कॉलेज ग्राउन्ड में आयोजित होने वाले बीकानेर ट्रेड एक्सपो में इस बार व्यापार के साथ संस्कृति, कला और जनभागीदारी का रंग भी खूब जमेगा। लोकराग फाउंडेशन के सहयोग से एक्सपो के अंतर्गत प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक मंचीय गतिविधियों के साथ मनोरंजन उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें बच्चों, युवाओं और आमजन को अपनी रुचि और प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया की कार्यक्रमों की शुरुआत गुरुवार 8 जनवरी 2026 को दोपहर 4 बजे राजस्थानी संस्कृति पर आधारित राजस्थानी वैभव के हुनर उत्सव से होगी, जिसमें पारंपरिक परिधान में रोबीलों की जीवंत प्रस्तुतियां होंगी और बनी-ठनी की भूमिका में मरवण प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी।
लोकराग फाउंडेशन के निदेशक योगेश खात्री ने बताया की 9 जनवरी को वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें 12–12 प्रतिभागी बिजनेस या जॉब विषय पर अपने तर्क रखेंगे, इसके लिए पंजीकरण लिंक
लिंक https://forms.gle/G3xY6CdwT6FkWLzBA के माध्यम से किया जा सकता है।
तीसरे दिन डांस प्रतियोगिता “बैटल्स ऑफ द मूव्स” सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित होगी, जबकि बच्चों के लिए अलग से किड्स डांस प्रतियोगिता रखी गई है, जिसकी एंट्री के लिए लिंक https://forms.gle/6BVAuq7dqgzzigfH9 जारी किया गया है।
एक्सपो के अंतिम दिन 11 जनवरी को बच्चों और युवाओं को लेकर फैशन शो आयोजित होगा, जिसमें भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी https://forms.gle/tnVfv2FX7nnWPq8y5 लिंक पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
आयोजकों के अनुसार सभी प्रतियोगिताओं में विषय से जुड़े विशेषज्ञ निर्णायक की भूमिका निभाएंगे, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे तथा विजेताओं को ट्रॉफी और उपहार प्रदान किए जाएंगे। किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 200 रुपये पंजीयन शुल्क रखा गया है। यह आयोजन ट्रेड एक्सपो को एक जीवंत लोक उत्सव का रूप देगा, जहां खरीदारी के साथ-साथ दर्शक चार दिन तक कला, संस्कृति और युवा प्रतिभा के रंगों का आनंद ले सकेंगे।
आज हुवे पोस्टर विमोचन में व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, मनोज बजाज, सचिव संजय जैन, मनोज सोलंकी, किशन लोहिया, लोकराग फाउंडेशन के योगेश खत्री, विनय थानवी, नरेश मारू, आनन्द आचार्य ने शिरकत की।

Author