Trending Now




बीकानेर,श्री डूंगरगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में पुलिस गाडिय़ों की चैकिंग कर रही है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को एक कार में 50 किलो चांदी के जेवरात मिले हैं। इसके साथ ही करीब 1 लाख 80 हजार रुपए नगद मिले हैं।श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने शनिवार को हाईवे पर गश्त लगाकर आने-जाने वाली गाडिय़ों की चैकिंग की। इस दौरान एसआई सुशीला ने जिस गाड़ी को चैक किया, उसमें चांदी के जेवरात और 1 लाख 80 हजार रुपए नकद मिले। इस सामान की कोई रसीद पुलिस को नहीं मिली। इस पर सामान जब्त कर लिया गया। वजन करने पर चांदी करीब पचास किलो थी।ये कार निखिल हरिकिशन दोमडिया चला रहा था। जो राजकोट गुजरात का रहने वाला है। पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ महेंद्र भोजक और घनश्याम सिंह काम करते हैं। गुजरात से आई ये चांदी राजस्थान के कई जिलों में बेचनी थी। किसी तरह के कागजात नहीं होने पर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।जब्त कार गुजरात से बीकानेर की ओर आ रही थी। गाड़ी चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि गुजरात से बीकानेर के बीच चांदी, सोना और हीरे का व्यवसाय बीकानेर में होता है। बड़ी संख्या में कूरियर, बस ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सामान बीकानेर आता है। ऐसे में कई बार बिना कागजात के ही पर्सनल कार से सामान लाया जाता है। इससे पहले एक प्राइवेट बस में पाली में भी सामान बरामद हुआ था।

Author