












बीकानेर,शहर के जेएनवीसी थाना पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ बेचती एक महिला को पकड़ा है।थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि मुखबिर ने तिलकनगर में एक महिला द्वारा अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए की खरीद फरोख्त की सूचना दी। जिस पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर महिला निरमा विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 ग्राम एमडी व अवैध मादक पदार्थ विक्रय राशि 151700 रूपये व इलेक्ट्रोनिक कांटा जब्त किया।आरोपी को पकडऩे वाली टीम में उपनिरीक्षक सुभाष,शारदा,सहायक उपनिरीक्षक झंवरलाल,हैडकानि मुकेश,मकानि अर्चना,अनुराधा,कानि ईमीचंद,हरफूल,सत्यपाल शामिल रहे। इसमें हरफूल की भूमिका अहम रही।
