
बीकानेर। शहर मे अब तो आये दिन लूट खसोट की वारदाते हो रही है अभी दो दिन पहले ही कोतवाली थाना इलाके मे दो युवको ने एक युवक को रोककर उससे रूपये छीनकर फरार हो गये। लेकिन कोतवाली थानाधिकारी की तुरंत अलर्ट मोड पर आने से दोनो लूटेरे थोडी देर मे ही पुलिस ने दबोच लिये। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार रात नयाशहर थाना इलाके मे हुई लेकिन पुलिस की उदासीनता के चलते लूटेरे पुलिस से दूर हो गये। शुक्रवार को शहर में एक के बाद एक छीना झपटी की घटनाओं से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात दाऊजी रोड़ से घर लौट रहे बलदेव बोहरा (मन्नू ) के साथ भी छीना झपटी की वारदात हुई। मन्नू के अनुसार वह दाऊजी रोड़ स्थित दूध की दुकान से गोपीनाथ भवन के पास स्थित अपने घर की ओर लौट रहा था। वह पैदल ही था तथा मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। शिव शक्ति भवन के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसका फोन छीना और फरार हो गया। मन्नू के अनुसार पीछे बैठे बदमाश ने सफेद शर्ट पहन रखी थी। एम आई कंपनी का यह मोबाइल मन्नू ने दो माह पूर्व ही 15 हजार रुपए में खरीदा था। जब वह इसकी शिकायत लेकर नयाशहर थाधा पहुचा ओर परिवाद देना चाहा तो मौके पर मौजूद स्टाफ ने लापरवाही की हदे.पार करते हुए कोई शिकायत नही लेकर यह कहकर थाने से भेज दिया कि कोई मीटिंग चल रही है। पुलिस की लापरवाही. के चलते युवक का मोबाइल अज्ञात लूटेरे छीन कर ले गये