Trending Now










बीकानेर,बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में फायरिंग और अवैध हथियार में पकड़े गए आरोपियों को पुलिस की मौजूदगी में कोटगेट थाने से कोर्ट तक पैदल परेड करवाई गई। थानाधिकारी मनोज शर्मा के साथ पुलिस के जवान फायरिंग के मुख्य आरोपी सवाई सिंह व मुशर्रफ और अवैध हथियार देने वाले आरोपी चेतन सिंह को कोटगेट से मुख्या बाजार होते हुए कोर्ट पहुंचे जहां इन्हे पेश किया गया। इस परेड का मुख्य उद्देश्य था की पुलिस का आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा हो सके। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं करेगी। आदतन और गंभीर प्रवृति के अपराधियों पर नखेल कसने का काम लगातार जारी रहेगा। पकड़े गए आरोपियों की सुचना पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की है।

Author