Trending Now












बीकानेर। बीकानेर में वन वे व्यवस्था में बढ़ोतरी करते हुए पुलिस विभाग ने अब रानी बाजार और रेलवे स्टेशन के बीच भी वन वे कर दिया है। रविवार से ही ये रास्ता एक तरफा हो जाएगा और गलत दिशा में जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पुलिस विभाग की ओर से जारी व्यवस्था के मुताबिक रानी बाजार से रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन हीरा लाल मॉल होकर जाएंगे व रेलवे स्टेशन से रानी बाजार जाने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन से हीरा लाल मॉल से रेलवे आरक्षण कार्यालय से मिलन स्वीट्स मोड़ से होते हुए रानी बाजार की तरफ जाना होगा। वन-वे के नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी वन-वे प्लान रविवार से लागू होगा।इससे पहले शनिवार को संभागीय आयुक्त बीकानेर व जिला कलेक्टर बीकानेर के साथ रानी बाजार से हीरालाल मॉल, रेलवे स्टेशन तक एवं रेलवे स्टेशन से सूरज टॉकिज रोड तक का संयुक्त रूप से भ्रमण कर यातायात व्यवस्था से अवगत कराया गया। रानी बाजार से हीरा लाल मॉल, रेलवे स्टेशन तक एवं रेलवे स्टेशन से सूरज टाकिज तक यातायात का दबाव अधिक होने के कारण पूर्व में यातायात व्यवस्था हेतु अस्थाई वन-वे मार्ग लागू किया गया था। संभागीय आयुक्त बीकानेर व जिला कलेक्टर बीकानेर की ओर से रविवार से रानी बाजार से हीरा लाल मॉल व लाल जी होटल-कोट गेट की तरफ जाने वाले वाहनों हेतु उक्त माग पर वन-वे मार्ग लागू किया करने का निर्णय लिया है।

Author