Trending Now












बीकानेर.होली के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। शहर में दो दिन तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा के लिए थानों को अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। थाना स्तर पर क्षेत्र में लगातार गश्त रहेगी। असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सादा वर्दी में महिला व पुरुष जवानों को तैनाती दी गई है। साथ ही कई इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। वहीं जिलेभर में शाम सात से रात दस बजे तक विशेष नाकाबंदी चल रही है।

इतना जाप्ता रहेगा तैनात
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शहरभर में 83 फिक्स पिकेट लगाई गई है। 250 होमगार्ड जवान समेत 870 पुलिस जवानों-अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। इनके साथ आरएसी, अश्तबल, हथियारबंद व लठैत जवान भी सुरक्षा में लगे हैं। शहर में कुछ स्थानों पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। पुलिस व यातायात पुलिस हर वाहन की चेकिंग करेंगी। शहर में हुड़दंग करने, तेजगति से वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। शहर के मुख्य चौराहों व मार्गों पर पुलिस जवान ब्रीथ एनेलाइजर से वाहन चालकों की जांच करेंगे। जिले के सटते राजमार्गों पर संचालित टोल प्लाजा की एक-एक गाड़ी पुलिस के पास रहेगी। इस गाड़ी में हेडकांस्टेबल व दो-दो कांस्टेबल तैनात रहेंगे, जो राजमार्गों के होटल-ढाबों एवं वाहनों की चेकिंग करेंगे।
थानावार पुलिस टीमें रहेंगी गश्त पर

होली के त्योहार पर किसी तरह का खलल नहीं पड़े, इसके लिए अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है। थाना स्तर पर दो-दो टीमें 24 घंटे गश्त पर रहेंगी। थानाप्रभारी गश्त व क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदशील इलाकों में सादावर्दी में महिला व पुरुष जवानों को तैनाती दी गई है। शहरी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) हरीशंकर एवं ग्रामीण क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार व सभी सर्कल सीओ व एसएचओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Author