Trending Now








बीकानेर,बीकानेर में भाजपा के मंत्री और पुलिस प्रशासन का आदेश सनातन प्रेमियों के लिए जी का जंजाल बन गया है इसमें सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस व्यापारियों और आमजन के साथ सड़को पर विरोध प्रदर्शन करने उतरेगी

बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने साफ साफ शब्दों में बीकानेर पुलिस की आदेश के आड़ में चल रही नादरसाही का विरोध किया है
यशपाल गहलोत ने कहा की एक तरफ तो हिंदुस्तान में सब जगह सनातन संस्कृति के सबसे बड़े पर्व शारदीय नवरात्रि की धूम है और सब जगह बाजार और आमजन आराम से इस त्योहार का आनंद ले रहे है और दूसरी तरफ बीकानेर जो की इस समय भाजपा के शासन में पीड़ित है जहा एक मंत्री के दबाव में डांडिया रास करने वालो और उनके पुनः घर लौटने पर बाजार से खरीददारी करने पर पुलिस ने कड़ा पहरा लगा दिया है जो की साबित करता है की भाजपा का शासन सनातन संस्कृति के खिलाफ है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है पुलिस प्रशासन की उन इलाकों में सख्ती जहा से युवक महिलाए पुरुष डांडिया रास करके घर आते है उन इलाकों में इनको रोककर जबरन पूछताछ करना और इन रास्तों में पड़ने वाले बाजारों को जबरन 11 बजे से पहले ही बंद करवाना और बना करने पर दुकानदारों से अभद्रता करते हुए वर्दी का रोब दिखाना कल भी जसुस्सर गेट और सट्टा बाजार में दुकानदारो से पुलिस ने जबरदस्ती की जो की बीकानेर में आज तक नही हुआ
यशपाल गहलोत ने कहा की ऐसे समय में जब कुछ दिन बाद ही दीपावली का बड़ा त्योहार है और इसके लिए सनातनी परिवार अभी से तैयारी में लगे हुए है जिनमे कपड़े खरीदना, रंग रोगन करवाना, मरम्मत करवाना, ऐसे कई करे है जो की रात्री को भी करवाते है क्योंकि दिन में या तो ऑफिस जाना होता है या दुकान, लोगो को समय रात्रि को ही मिलता है ऐसे में उनको बेवजह परेशान करना या जबरन बाजार बंद करवाना किसी भी सूरत में ठीक नही कहा जा सकता* पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अपने इस व्यवहार में सुधार करे वरना जिला कांग्रेस सबको साथ लेकर सड़को पर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलेगी

जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा की सनातनी संस्कृति के सबसे बड़े त्योहार के समय हिंदू समाज के लोग बहुतायत में सार्वजनिक स्थलों पर होने वाले डांडिया रास में भाग लेकर जब रात्रि को 10.30 बजे निकलते है तब सबसे पहले अपने पसंदीदा रेस्त्रां में ढाबे या दुकान पर रुककर अल्पाहार या भोजन करते है और पान या कोल्ड ड्रिंक लेते है लेकिन अभी के आदेश के हिसाब से इन पर भाजपा सरकार ने ताला लगा दिया है जो की सरासर गलत है क्योंकि उनके वहा पहुंचने से पहले ही पुलिस का पहरा पहुंच जाता है और उनको वहा से हटा देता है और दुकान होटल और रेस्तरां बंद करवा देता है जो की इस समय तुगलकी आदेश लगता है शहर जिला कांग्रेस कमेटी इस कार्यवाही का विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन से आग्रह करती है की सुरक्षा सर्वोपरि है लेकिन आमजन के सुविधा का भी ख्याल रखा जाए और आदेश की आड़ में आमजन और व्यापारियों को परेशान न किया और कही ऐसा ना हो की जनता और व्यापारियों के साथ मिलकर कांग्रेस को पुलिस के खिलाफ ही सड़को पर संघर्ष करना पड़े

 

Author