श्रीडूंगरगढ़। यहां के वन विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटों में ही शिकारियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 21दिसम्बर को वन विभाग के कन्ट्रोल रूम बीकानेर से सूचना मिली कि गांव माणकरासर रोही में बन्दूक के फ़ायर हो रहे है। तभी तुरन्त प्रभाव से रेंज अधिकारी जितेंद्र कुमार एवं मय स्टाफ़ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया। तभी शिकारियों को पता लग गया। वो वहां से हिरण का शव लेकर फरार हो गए। इस पर उनका पीछा किया एवं रात को दबिश दी। तभी शिकारी राजेन्द्र बावरी व जंजीर बावरी गोपालसर को गिरफ्तार किया व उनसे शिकार में काम लिया हथियार एक बन्दूक व पोटास चाकू और हिरण के अवशेष के साथ ही शिकार में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
इस कार्रवाई के दौरान रेंज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, रेंज स्टाफ पूर्णमल गोदारा, हरीकिशन, सीताराम, राजेन्द्र आदि टीम में शामिल रहे।