Trending Now




इंदौर /बीकानेर,सहस्त्रार थिएटर द्वारा विश्व रंगमंच दिवस पर 6 दिवसीय ‘मूलाधार रंगमहोत्सव’ 28 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। रंगमहोत्सव सभी 6 दिन रवींद्र नाट्यगृह में होगा और कुल 8 नाटक मंचित किए जाएंगे। पद्मश्री जनक पलटा, वाजिद खान और डॉ. रागिनी मक्खर के आतिथ्य में रंगमहोत्सव का आगाज होगा। सहस्त्रार रंगसमूह के पदाधिकारी एवं निर्देशक तपन शर्मा और उनके साथियों ने पत्रकारों को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 29 मार्च को दो एकल नाटक नाग बोडस लिखित ‘लम्पट’ और बीकानेर के मोहन थानवी के लिखे ’27 फरवरी’ मंचित किए जाएंगे।
ये है मंचन की रूपरेखा
रंग महोत्सव के पहले दिन 28 मार्च को उद्घाटन सत्र के बाद पीयूष मिश्रा लिखित नाटक ‘सन 2025’ का मंचन
29 मार्च को दो एकल नाटक नाग बोडस लिखित ‘लम्पट’ और मोहन थानवी के लिखे ’27 फरवरी’
30 मार्च को डॉ. शंकर शेष लिखित नाटक ‘आधी रात के बाद’
 31 मार्च को अख्तर अली का लिखा ‘एक अजीब दास्तान’ और संजय पंवार लिखित ‘9 से पहले’
 1 अप्रैल को जयवर्धन का लिखा हास्य नाटक ‘दरोगाजी चोरी हो गई’
मूलाधार रंगमहोत्सव का समापन 2 अप्रैल को शाहिद नदीम के लिखे नाटक ‘दुःख दरिया’ से होगा।
सभी नाटकों का निर्देशन तपन शर्मा ने किया है। कुल 65 कलाकार इन नाटकों में अपने अभिनय की बानगी पेश करेंगे।
दर्शक, प्रवेश पत्र के जरिए नाटक देख सकेंगे।

Author