
बीकानेर-बीकानेर सेवा योजना द्वारा शनिवार को अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े नेतृत्व में बीकानेर से 15 किलोमीटर दूर किलचु रोड पर वन विभाग क़े लवकुश पार्क क़े अंदुरुनी क्षे त्र में वन्यजीवो क़े लिये बनी पानी की खाली खेलियों को भरा गया बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि वन विभाग क़े कर्मचारियों क़े सहयोग से और आम लोगो क़े आर्थिक सहयोग से पुरे बैशाख माह में पशु, पक्षियो क़े लिये बीकानेर सेवा योजना द्वारा जल सेवा की गई l शनिवार को बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास, महामंत्री छोटूलाल चुरा, वन सरक्षक गजेंद्र सिँह, रमेश जाखड़, महावीर सिँह द्वारा सेवा की गई l संगठन महामंत्री इंजी. वीरेन्द राजपुरोहित ने बताया कि आर्थिक सहयोग गोरीशंकर ओझा (जयपुर ) श्रीनाथ व्यास द्वारा किया गया l मिडिया प्रभारी रामकुमार ओझा ने बताया कि कल बैशाख क़े अंतिम दिन पूर्णिमा को बीकानेर सेवा योजना की पूरी टीम इस क्षेत्र में अलग अलग टोलिया बनाकर जल सेवा करेगी