Trending Now




बीकानेर,सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा पिछले दिनों संविदा पर लगे कार्मिकों को हटाने को लेकर सोमवार को फिर से कर्मचारियों ने कुलपति का घेराव कर पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया के नाम वीसी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी है कि कर्मचारियों की छ ंटनी के आदेश वापिस लेने,वेतन हर माह की 5 तारीख तक कार्मिकों के खाते में डालने, 2018 के पश्चात वेतन में वृद्धि नहीं हुई है जिसको भी बढ़ाने,समय समय पर मांगी गयी सूचना भिजवाने,ठेका प्रथा को समाप्त कर सीधे संविदा पर कर्मचारियों की नियुक्ति देने, ऐसे कर्मचारी जो कि सेवानिवृत हो चुके है या फिर जिनकी उम्र 65 से ज्यादा है उनको हटाने,सभी कर्मचारियों को उनका नियुक्ति पत्र देने के साथ ही जो भी कर्मचारी जहां पर है उसे वहीं रखने की मांग की। जिस पर कुलपति से वार्ता हुई। वार्ता में कुलपति ने निकाले गये संविदाकार्मिकों को पुन:बहाल करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद 3 दिनों से चल रहा धरना समाप्त हुआ। इस दौरान कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित,कांग्रेस नेता शबीर अहमद,अरूण व्यास,पार्षद शिवशंकर बिस्सा,मनोज किराडू,मनोज आचार्य सहित अनेक लोग मौजूद रहें। आपको बता दे कि राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में 10-15 वर्षो से कार्य कर रहे अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों को निकालने के विरूद्व कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से आन्दोलन कर रहे थे।

Author