बीकानेर. चार दिन पहले जयपुर रोड पर कार के सरियों से लदे ट्रेक्टर में घुसने से एक व्यक्ति की छाती से सरिया आर-पार हो गया था। गुरुवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया। राजलदेसर निवासी सुरेश सोनी सोमवार को अपने बड़े भाई को बीकानेर चिकित्सक को दिखाने आ रहे थे। तभी नौरंगदेसर के पास कार आगे चल रहे सरियों से लदे ट्रेक्टर ट्रॉली में घुस गई, जिससे एक सरिया सुरेश की छाती के आरपार हो गया। उसे लखासर निवासी योगेन्द्र तंवर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां कार्डियोथोरोसिस एंड वेसक्युलर सर्जन डॉ.जयकिसन सुथार व डॉ. मोनिका, डॉ. सर्वेष, डॉ. रोहन आदि ने देररात को ही उसका ऑपरेशन किया। उसकी छाती में सरिया घुसने से फेफड़े फ्रेक्चर हो गए थे। चार घंटे चले ऑपरेशन में उनके फेफड़ों को रिपेयर किया गया।
अचानक सांस उखडऩे लगी
इलाज के रहे चिकित्सकों के मुताबिक सुरेश को ट्रोमा सेंटर में ऊपरी मंजिल के आईसीयू में भर्ती कर रखा था। गुरुवार दोपहर बाद उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। बार-बार सांस रुक रही थी, जिसके चलते हालत बिगड़ती जा रही थी। वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी जांच की। इसके बाद मरीज की हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया।