Trending Now




बीकानेर,जोधपुर,पंजाबी सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता और सलमान खान को 25 अप्रैल से पहले मारने की धमकी देने के मामले में एक नाबालिग लड़के को खोज निकाला है। पंजाब पुलिस ने जोधपुर से आरोपी को पकड़ा है। सोमवार को परिवार नाबालिग आरोपी को पंजाब पुलिस के सामने पेश करेगा। इस मामले में पुलिस ने धमकी का केस दर्ज किया है। इस मामले को लेकर सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने पुलिस को शिकायत की थी। सूत्रों से पता चला था कि धमकी देने वाले राजस्थान के जोधपुर शहर के आस-पास के नौजवान हैं।जानकारी के मुताबिक मानसा पुलिस इन नौजवानों को पकड़ने के लिए राजस्थान में छापेमारी कर रही थी। इससे पहले भी सिद्धू मूसेवाला को पिता को मारने की धमकी मिल चुकी है। गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पता चला था कि गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी मारने की योजना बनाई थी।26 फरवरी को जेल में हुई थी गैंगस्टरों के बीच झड़प इस पूरे ऑपरेशन को गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर कपिल पंडित संभाल रहा था। पंडित को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था।बता दें कि पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में 26 फरवरी को गैंगस्टरों के बीच हुई एक बड़ी झड़प में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो गैंगस्टरों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान मनदीप सिंह उर्फ तूफान और मोहन सिंह उर्फ मनमोहन सिंह के रूप में हुई थी।

Author