Trending Now




बीकानेर में डेड दशक पूर्व बसी जयपुर रोड स्थित स्वर्ण जयंती कालोनी के वासिंदे अभी तक विकास कार्य और मूलभूत आवस्यकताओ के लिए कभी नगर विकास, नगर निगम और जलदाय विभाग के बीच में चकरघिन्नी हो रहे है। आज उनके सबर का बांध टूटा तो सभी कालोनी निवासी जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी की शीघ्र हमारी मांगों का निस्तारण नही हुआ तो उग्र प्रदर्शन धरना और अनशन से भी नही चूकेंगे और हमारी मूलभूत आवश्यकताओं की मांग पूरा कराकर ही दम लेंगे

इन लोगो का कहना है कि स्वर्ण जयंती कालोनी को नगर विकास न्यास ने 2008 में तीन टर्म में विकसित करवाने के वादे के साथ प्लोटो की बिक्री कर इति श्री कर ली और हम ठेगेसा मुंह ताकते रह गए ।अब तक 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमे अपने वादे के अनुसार विभाग ने अभी तक सड़क ,सिविरेज ओर पीने के मीठे पानी तो दूर की बात है पानी की पाइप लाइन भी नही है । अतः हमने आज ज्ञापन देकर प्रशासन ,शासन को चेताया है भविष्य में शीघ्र हमारी मांगों का निस्तारण नही हुआ तो आंदोलन की राह ही बाकी रह जाती है । अपना हक हर हाल में लेकर रहेंगे

Author