Trending Now




बीकानेर,आज छपरा जिला के सैदपुर दिघबारा गांव में एक निजी सभागार में माली मालाकार कल्याण समिति के जिला स्तरीय बैठक का आयोजन समाजसेवी अशरफी भगत के नेतृत्व में किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामजन्म भगत एवं संचालन श्रवण भगत के द्वारा किया। बैठक में अतिथि के रूप में माली मालाकार कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक मुन्ना मालाकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक आजाद,प्रेम प्रकाश एवं प्रमंडल प्रभारी अशोक भगत,अजय मालाकार उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। मौके पर शिक्षाविद, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी लोगों ने शिक्षा पर फोकस करते हुए अपने समाज को शिक्षित करने का संकल्प लिया एवं सशक्त समाज एवं शिक्षित समाज बनाने का संकल्प लिया। संगठन को मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर विचार प्रकट करने में उपेंद्र भगत,अशर्फी भगत,पप्पू भगत सरपंच,सुरेश भगत,सूरज कुमार माली,रामबाबू भंडारी मुखिया,ललन भगत,अरविंद कुमार भक्त,अजय मालाकार, नवनीत कुमार मुकुल,सत्येंद्र भगत,दीपक सैनी,शत्रुघ्न भगत, सुभाष भगत,संजय भगत,देवेंद्र मालाकार,मनोज भगत,नागेंद्र भगत,प्रशांत कुमार,रवि मालाकार,मुरारी मालाकार सहित सैकरो माली समाज के लोग उपस्थित हुए। अंत में माली समाज के लोगों ने सामाजिक एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Author