Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचण्ड विजय पर बीकानेर में भी जश्न मनाया गया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ भाजपा ध्वज लहराते हुए मिठाइयां वितरित की और आतिशबाजी कर जश्न मनाया। भाजपा नेता महावीर रांका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की राजनीति, प्रो एक्टिव गवर्मेंट और डबल इंजन की सरकार को बिहार की जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर आशीर्वाद दिया है। महावीर रांका ने कहा कि विकास के रोडमैप ने बिहार की धरती पर जंगलराज को नो एंट्री का स्पष्ट संदेश दे दिया है। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि कार्यालय में जश्न के दौरान युधिष्ठसिंह सिंह भाटी, चंद्रेश हर्ष, शंकर सिंह राजपुरोहित, राजेन्द्र व्यास, रमेश सैनी, शंभु गहलोत, आदर्श शर्मा, अंकित तंवर, पंकज गहलोत, नरपतसिंह उदासर, घनश्याम उपाध्याय, नवरत्न सिसोदिया, राजेन्द्र सिंह चौहान, शक्ति सिंह, रमेश भाटी, गौरीशंकर देवड़ा, प्रणव भोजक, आनन्द अग्रवाल, लक्की पंवार, दाऊलाल छंगाणी आदि उपस्थित रहे।

Author