Trending Now


 

 

बीकानेर,खारड़ा,हरिराम बाबा के भक्तों का मस्त मंडल पैदल यात्री संघ आज शाम खारड़ा से झोरड़ा धाम के लिए रवाना हुआ। डीजे व ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच ज्योत के दर्शन कर यात्रियों ने गाजे-बाजे के साथ यात्रा प्रारंभ की।

20 वर्षों से जारी परंपरा

संघ संचालकों ने बताया कि यह यात्रा पिछले लगातार 20 वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित की जा रही है। हर वर्ष अमावस्या की संध्या को यह पैदल यात्री संघ रवाना होता है और चतुर्थी की सुबह झोरड़ा धाम पहुंचकर बाबा हरिराम के चरणों में धोक लगाता है।

200 श्रद्धालु हुए शामिल

इस बार संघ में करीब 200 श्रद्धालु यात्री शामिल हुए हैं। पूरे मार्ग में भक्तिमय वातावरण रहा। यात्री ढोल की थाप और डीजे की धुन पर बाबा हरिराम के जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे।

यात्रियों के लिए व्यवस्था

संघ संचालक सांवरमल सारस्वत, ओंकारमल गोदारा व नेमीचंद सारस्वत ने बताया कि यात्रियों के लिए चाय, कॉफी, नाश्ता, भोजन व दवाइयों की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही आने-जाने के लिए गाड़ियों व बसों की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी यात्री को कोई कठिनाई न हो।

चतुर्थी को धोक और जागरण

संघ का समापन चतुर्थी की सुबह झोरड़ा धाम में होगा, जहां सभी यात्री बाबा हरिराम के दरबार में धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसी दिन शाम को खारड़ा धाम में विशाल जागरण का आयोजन रखा गया है। इस जागरण का सीधा प्रसारण हरिराम बाबा भक्त मंडल फेसबुक पेज पर किया जाएगा।

Author