Trending Now

बीकानेर,केंद्र सरकार की राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ( CCPA ) द्वारा भारत में जातीय जनगणना को मंजूरी देने पर बीकानेर के भा ज पा. नेताओं और ओबीसी वर्ग के कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
अधिवक्ता और भा ज पा. नेता एडवोकेट डॉ. अशोक भाटी ने केंद्र की मोदी नेतृत्व वाली भा ज पा. सरकार के साहसिक निर्णय को ओबीसी वर्ग के उत्थान का आधारभूत क़दम बताया ।

विदित है कि भारत में जातीय जनगणना का निर्णय प्रथम बार हुआ है और आज़ादी से अब- तक जनगणना के वैज्ञानिक आधार ना होने के कारण देश और राज्य सरकारों के पास ओबीसी वर्ग की शासन और प्रशासन में भागीदारी तय करने का कोई फार्मूला भी नहीं था।

भा ज पा. नेता डॉ. अशोक भाटी, अशोक प्रजापत, मनीष सोनी, एडवोकेट निमेष सुथार,

राहुल गांधी द्वारा जातीय जनगणना का श्रेय कांग्रेस की लम्बित मांग को देने के विषय को नकारते हुए कहा कि मौलाना आजाद, सरदार बल्लभ भाई पटेल और जवाहर लाल नेहरू सदैव जातीय जनगणना के विरोध में रहे ये संविधान सभा की कार्यवाही के रिकॉर्ड में दर्ज है ।

Author