Trending Now
हरिद्वार/बीकानेर,युवा भारत, पतंजलि योग समिति,बीकानेर की टीम द्वारा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आयोजित 19 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 विशेष प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में योगगुरु स्वामी रामदेव जी महाराज से शिष्टाचार भेंट के दौरान स्वामी रामदेव जी को राजस्थानी साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया गई। इस अवसर पर टीम की ओर से हमारे बीकानेर के आराध्य देव देशनोक करणी माताजी,पूनरासर बाबा हनुमानजी एवं कोड़मदेसर बाबा भैरव जी का एक आकर्षक एवं आध्यात्मिक भावनाओं से परिपूर्ण चित्र स्वामी रामदेव जी महाराज को भेंट किया गया।
भेंट स्वरूप प्रदान किया गया यह चित्र बीकानेर की गौरवशाली आध्यात्मिक परंपरा, लोक आस्था एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जिसे स्वामी रामदेव जी महाराज ने सहर्ष स्वीकार करते हुए युवाओं के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने युवाओं को योग, स्वदेशी एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर युवा भारत पतंजलि परिवार बीकानेर से नंदकिशोर गहलोत,विकास जोशी, मदन मारू एवं रमेश कुमार व्यास विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ता हरिद्वार योगपीठ में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता हेतु पहुंचे हुए हैं, जहाँ उन्हें योग,आयुर्वेद,स्वदेशी एवं संगठनात्मक कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक वातावरण, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। युवा भारत बीकानेर की टीम ने इस भेंट को संगठन के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए इसे बीकानेर व राजस्थान के लिए गौरव का विषय बताया।

Author