
बीकानेर। टैक्सी के आगे नील गाय आ जाने से टैक्सी पलट जाने और टैक्सी चालक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ थाने में मृतक के भाई हाकम अली ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना 5 नवम्बर की है। प्रार्थी ने बताया कि उसका 25 वर्षीय भाई आयूब खां टैक्सी चलाता था। 5 नवम्बर को वह अपनी टैक्सी से जा रहा था। इसी दौरान उसकी टैक्सी के आगे नील गाय आ गयी और टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां से घायल अवस्था में उसे पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।