बीकानेर,बीते दो सालों से कहर बरपा रहे कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। इसके चलते बीकानेर में बीते महिनेभर से कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। ऐसे में पॉजिटिवों को आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हालांकि राहत की बात यह है की पॉजिटिव आये मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए है । पॉजिटिव आए मरीजों को होम आइसोलेशन में रख कर उपचार दिया जा रहा है। जानकारी में रहे कि जिले में जुलाई के महीने में फिर कोरोना अपने पांव पसार रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की और से जारी रिपोर्ट में 13 पॉजीटिव मिले है। आज मिले पॉजीटिव में वल्लभ गार्डन से महिला,नोखा मंडी से पुरूष,लोहारान से महिला,रामपुरा बस्ती से पुरूष,पार्क पेडिज के पास से पुरूष,सुभाषपुरा से महिला,तिलक नगर से पुरूष,सुजानदेसर से पुरूष,समता नगर से महिला,तिलक नगर से पुरूष,नगर निगम के पीछे महिला,समता नगर से महिला और व्यास कॉलोनी से पुरूष पॉजीटिव मिला है। लग गया। कुल 65 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया। जिसमें से 51 रक्तवीरों ने अपना रक्तदान कर इस शिविर को सफल बनाया। इस दौरान रक्तमित्र इन्द्र कुमार चाण्डक, विक्रम इछपुल्याणी, घनश्याम ओझा, रामकिशन लेघा, मुकुन्द ओझा, मुकुल डागा, चंचल शर्मा, अमरनाथ तिवाड़ी और ब्लड बैंक के डॉ कमल सक्सेना, जयप्रकाश मूंधड़ा आदि उपस्थित रहें।