
बीकानेर कोरोना के लगातार बढ़ रहे प्रभाव के मद्देनजर अब विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।
निदेशक के अनुसार विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थी, स्टाफ एवं अन्य आगंतुक मास्क लगाएंगे। साथ ही नो मास्क नो एंट्री की पालना हर विद्यालय में निश्चित की जाए। इसके अलावा स्माइल, आओ घर से सीखें, ई-कक्षा एवं अन्य ऑनलाइन शिक्षण सामग्री विद्यार्थियों तक पहुंचाने वाले डिजिटल कार्यक्रम अनवरत जारी रहेंगे।आदेश के अनुसार यह भी सुनिश्चित किया जाए की प्रत्येक विद्यार्थी चाहे वह विद्यालय में उपस्थित है अथवा घर से अध्ययन जारी रखे हुए हैं को विद्यालय की तरफ से ऑनलाइन अध्ययन सामग्री पहुंच रही है।
स्टाफ के लिए वैक्सीन अनिवार्य
विद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए अनिवार्य रुप से दोनों वैक्सीन लगाई जानी आवश्यक है। शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर कहा है कि विद्यालयों और कोचिंग संस्थान में आने वाले विद्यार्थियों की ओर से अपने माता-पिता तथा अभिभावकों से लिखित में अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी विद्यार्थी में रोग के लक्षण दिखाई दे तो अभिभावक उसे स्कूल नहीं भेजे।