Trending Now












बीकानेर, राजस्थान शिक्षक संघ (शे) बीकानेर के 61वें जिला शैक्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन का खुला अधिवेशन राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर में सम्पन्न हुआ।
जिला प्रवक्ता अरुण गोदारा ने बताया कि उक्त खुले अधिवेशन में संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी एंव ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एंव सदस्यों ने शिक्षण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर कर शेक्षणिक उन्नयन का मार्ग प्रशस्त करने से सम्बंधित सुझाव सदन के समक्ष प्रस्तुत किये
अधिवेशन में एमडीएम, बाल गोपाल दुग्ध योजना, ऑनलाइन कार्यों, वेतन व्यवस्था, पदोन्नति, अधिशेष शिक्षकों के समायोजन, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय से सम्बंधित समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई एंव सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए।
उक्त सत्र में संगठन के जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, जिला मंत्री भँवर सांगवा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेवंतराम गोदारा, केसराराम गोदारा, भँवर पोटलिया, देवेंद्र जाखड़, मनीष ठाकुर, सोहन कुकणा, शिवरतन चाहर, शिव कुमार सेवग, राजेश चौधरी, जगदीश डिडेल, हेमेंद्र बाना, श्रीराम बिजारणियां, खुमानाराम सारण, जयपाल कुकणा, अजीज शाह, राजेश तरड़, महेंद्र भंवरिया, भगवानी चौधरी, अनिता चौधरी, रामनिवास गोदारा, अजय सक्सेना, धूड़ाराम सोनी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Author