Trending Now




श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर श्री डूंगरगढ़ प्रान्त के गांव कोटासर के करणी माता मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।

शिविर संचालन प्रमुख राजेन्द्र सिंह जी आलसर द्वारा विदाई संदेश में कहा गया कि हम सभी ने 4 दिन तक यहां प्रत्येक सुबह 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक व्यवस्थित दिनचर्या जागरण,खेल,यज्ञ, बौद्धिक चर्चा,सहगीत,विनोद सभा अंतर्गत सामूहिक संस्कारमयी कर्मप्रणाली द्वारा क्षत्रियोचित जीवन जीने हेतु संस्कारित होने का अभ्यास किया ,इसी प्रकार समय समय पर अनेक स्थानों पर शिविर आयोजित होते रहेंगे, हमें इस प्रक्रिया को व्यवहार में ढालना है।
इसलिए शाखाओं के माध्यम से सक्रिय रहना है समापन के समय प्रार्थना वरिष्ठ स्वयंसेवक भागीरथ सिंह सेरूणा ने करवाई, विदाई गीत जेठु सिंह पुन्दलसर ने व सहगायन सन्दीप सिंह पुन्दलसर ने करवाया, सहयोगी स्वयंसेवक रणवीर सिंह लखासर,भागीरथ सिंह, जसवंत सिंह झंझेऊ,ओमपाल सिंह जोधासर,कैलाश सिंह ढींगसरी आदि रहे
शिविर में तहसील क्षेत्र के गांव झंझेऊ,पुन्दलसर,जोधासर,लखासर, श्रीडूंगरगढ़ ,गुंसाईसर, कोटासर, बीकानेर,रायसर आदि गांवों के 80 स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
शिविर के दौरान श्रीडूंगरगढ़ क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत पुन्दलसर,जय सिंह शेखावत पुन्दलसर ,मदन सिंह शेखावत पुन्दलसर,लखासर के महेंद्र सिंह तंवर ,मोहन सिंह देवड़ा आदि पधारे

गांव कोटासर के अगर सिंह परिहार,अमर सिंह,किशोरसिंह,मालसिंह ,भगवंत सिंह,रेवंत सिंह,ओम सिंह भाटी,सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह,बाबू सिंह,राजू सिंह,रणवीर सिंह,प्रेम सिंह,हरि सिंह, मदन सिंह,गोपाल सिंह,गोपाल सिंह,कुशाल सिंह,मांगू सिंह,सवाई सिंह,भंवर सिंह,जीवराज सिंह,आदि सभी उपस्थित रहे।

Author