












बीकानेर,अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी आज गंगाशहर के तेरापंथ भवन में उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी के पावन सानिध्य में पधारे, इस अवसर पर मुनिश्री ने विशेष प्रेरणा प्रदान करवाते हुए राष्ट्रीय टीम के साथियों को इतिहास की छोटी-छोटी बातों के माध्यम से आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी और जो अभी तक विकास युवक परिषद का हुआ है उसको कैसे आगे बढ़ा सकते हैं उस दिशा में भी कुछ सुझाव मुनि श्री ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों को दिए।
तेयुप गंगाशहर के अध्यक्ष ललित राखेचा ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जी मांडोत, महामंत्री सौरभ जी पटावरी, उपाध्यक्ष I अनन्त जी बागरेचा, उपाध्यक्ष II अभिनंदन जी नाहटा, कोषाध्यक्ष विकास जी बोथरा ने पूरी टीम तेयुप गंगाशहर द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और निरंतर इसी प्रकार से धर्मसंघ की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। तेयुप मंत्री मांगीलाल बोथरा ने बताया कि अभातेयुप के चार पूर्व अध्यक्षों और अभातेयुप के अनेक साथियों का एक साथ प्रथम बार शुभागमन गंगाशहर में हुआ।
मुनिश्री कमल कुमार जी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी लोगों को बताया कि अभी यहां पर जो भी संत तेरापंथ भवन गंगाशहर में विराज रहे हैं उनमें मुनि श्रेयांस कुमार जी, मुनि नमि कुमार जी ने पिछले 10 महीनों में बड़ी-बड़ी तपस्या करके आत्मकल्याण के साथ धर्म संघ की प्रभावना की है बल्कि श्रावक -श्राविकाओं की भी काफी तपस्या हुई है और निरन्तर चल रही है। इसके साथ सप्ताहिक जाप नमस्कार महामंत्र का व साप्ताहिक भिक्षु भजन संध्या का कार्यक्रम सामायिक सहित चल रहा है।
सभी ने तेरापंथ भवन में दर्शन सेवा के उपरांत सेवा केन्द्र शांति निकेतन में विराजित केंद्र व्यवस्थापिकायें साध्वीश्री विशद प्रभा जी, साध्वीश्री लब्धि यशा जी आदि सभी साध्वियों के दर्शन सेवा का भी लाभ लिया। इस अवसर पर ललित राखेचा, पीयूष लूणिया, विजेन्द्र छाजेड़, देवेन्द्र डागा, मांगीलाल बोथरा, रोहित बैद, रोशन नाहटा, विनीत बोथरा, मयंक सेठिया ने अभातेयुप के साथियों को जैन पताका पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
