Trending Now

बीकानेर, शिक्षा सचिव तथा प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने 16 से 18 जनवरी तक होने वाले बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू गुजा 2.0’ में अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में ‘प्ले बेस्ड एजुकेशन’ और ‘जॉय फुल लर्निंग’ महत्वपूर्ण घटक हैं। इसमें मेंटल हेल्थ पर पूर्ण फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘आजू गूजा 2.0’ बच्चों के लिए सीखने का बेहतर माध्यम होगा। इसमें 80 प्रकार की मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियां होंगी। इनके माध्यम से बच्चे रिडिंग, स्टोरी टेलिंग आदि में भाग ले सकेंगे। उन्होंने इस पहल के लिए जिला प्रशासन को शुभकामनाएं दी और कहा कि दूसरे जिलों में भी ऐसी गतिविधियों के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी बच्चों ने इस आयोजन का भरपूर लुत्फ उठाया। इस वर्ष भी अधिक से अधिक बच्चे, इसका आनंद ले सकें, इसके मद्देनजर उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी का आह्वान किया।

 

कल ( शुक्रवार) होगा तीन दिवसीय बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल- ‘आजू गूजा” का उद्घाटन 80 से ज़्यादा गतिविधियां होंगी आयोजित

बीकानेर, डॉ करणी सिंह स्टेडियम में तीन दिवसीय बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल-आजू गूजा” का उद्घाटन शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे किया जाएगा। जिला कलेक्टर वृष्णि ने बताया कि जिले में दूसरी बार आयोजित हो रहे बीकानेर चिल़्ड्रन फेस्टिवल-आजू गूजा का आयोजन डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में 16 से 18 जनवरी तक किया जाएगा। फेस्टिवल का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। फेस्टिवल में 3 से 14 साल तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। 80 से ज़्यादा गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि बच्चों के परिजन बच्चों के साथ आ सकेंगे। केवल परिजनों का मेले में प्रवेश वर्जित रहेगा।

विदित है कि “बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल-आजू गूजा” जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि का नवाचार है। जिला कलेक्टर ने पिछले साल ही इस फेस्टिवल की शुरुआत रेलवे ग्राऊंड पर की थी। अब दूसरी बार यह फेस्टिवल जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन, नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में डॉ करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।

पहले दिन ये होंगी गतिविधियां
नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने बताया कि फेस्टिवल में टिडली पिडली मंच और कॉन्शियस कॉर्नर दो स्थान बनाए गए हैं जहां तीनों दिन सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। टिडली पिडली मंच पर सुबह 10.30 से 11.30 बजे गेम्स, 12 से दोपहर 1 बजे तक ड्रम सर्किल, 1 से 2 बजे तक पपेट शॉ, 2-3 बजे म्यूजिकल परफॉर्मेंस, 3 से 4 बजे स्टोरी टैलिंग और शाम 4-5 मैजिक शॉ का आयोजन किया जाएगा।

कॉन्शियस कॉर्नर में आयोजित होने वाली गतिविधियां
निगम कमिश्नर ने बताया कि कॉन्शियस कॉर्नर में सुबह 11 से 12 बजे तक नु्क्कड़ नाटक का आयोजन, दोपहर 1 से 2 बजे तक ऑथर इंटरेक्शन,2 से 3 बजे तक चेंजमेकर्स लेब और 3 बजे से 4 बजे तक एक्सप्रेशन बॉय आर्ट का आयोजन किया जाएगा।

शनिवार को टिडली पिडली मंच पर आयोजित होने वाली गतिविधियां
बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता ने बताया कि शनिवार को टिडली पिडली मंच पर सुबह 11 से 12 बजे चैक इन रखा गया है। दोपहर 12 से 1 बजे तक थियेटर वर्कशॉप, 1 से 2 बजे तक ड्रम डीजे, 2 से 3 बजे तक थियेटरीकल परफोर्मेंस, 3 से शाम 4 बजे तक माइम- माइम, शाम 4 से 5 बजे तक म्यूजिक परफोर्मेंस होंगी।

शनिवार को कॉन्शियस कॉर्नर में आयोजित होने वाली गतिविधियां
बीडीए कमिश्नर ने बताया कि शनिवार को कॉन्शियस कॉर्नर में सुबह 11 से 12 बजे तक टॉक एंड इंटरक्शन सेशन,दोपहर 12 से 1 बजे तक प्लानेट प्रोटेक्टर्स, 1 से 2 रस्पोंसिबल एंड कॉन्शियस ट्रेवल सेशन, 3-4 गेम-ए-थॉन , 3-4 बीट बॉक्सिंग का आयोजन किया जाएगा।

Author