Trending Now

बीकानेर,बीकानेर संभाग की पहली न्यूज एंड पीआर एजेंसी ‘मरुधरा न्यूज एंड पीआर एजेंसी’ के नए कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को श्री ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम के अधिष्ठाता पंडित रामेश्वरानंद के सान्निध्य में सदर थाने के पास स्थित शर्मा काम्प्लेक्स में हुआ। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया और स्वागताध्यक्ष दुर्गाशंकर आचार्य ने फीता खोलकर इसका उद्घाटन किया।

इस दौरान रामेश्वरानंद महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान से पूजन करवाया। उन्होंने कहा कि आज के दौरान मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरकारी क्षेत्र के साथ बड़े औद्योगिक घरानों में इसके लिए पूरा मैकेनिजम है, लेकिन छोटे उद्योग और संस्थान, संसाधनों के अभाव में प्रचार से वंचित रह जाते हैं। मरुधरा न्यूज एंड पीआर एजेंसी इनके लिए लाभदायक साबित होगी।

प्रचार-प्रसार में मीडिया और संचार माध्यमों की भूमिका महत्वपूर्ण

जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने कहा कि किसी भी उत्पाद अथवा सूचना को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया और संचार माध्यमों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, लेकिन जानकारी और सुविधा के अभाव में ऐसा नहीं हो पाता। मरुधरा न्यूज एंड पीआर एजेंसी के माध्यम से यह सहजता से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि एजेंसी, प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों को अपनाएं।

परम्परा और नवीनता का होगा संगम

मरुधरा न्यूज एंड पीआर एजेंसी के मुख्य कार्यकारी केशव आचार्य ने कहा कि एजेंसी द्वारा प्रचार-प्रसार के परम्परागत माध्यमों के साथ नए माध्यमों का उपयोग भी किया जाएगा। प्रेस ब्रीफ, प्रेस रिलीज, प्रेस कांफ्रेंस और टूर के साथ डिजिटल प्लेटफाॅर्म के विभिन्न माध्यमों से संस्थाओं, व्यक्तियों और अभियानों की ब्रांडिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि एजेंसी द्वारा इवेंट मैनेजमेंट, कंटेंट राइटिंग सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे।

एजेंसी के न्यूज हैड प्रमोद आचार्य ने आगंतुकों का आभार जताया और एजेंसी की रूपरेखा के बारे में बताया। कंटेंट हैड रमेश बिस्सा ने स्वागत उद्बोधन दिया। उद्घाटन समारोह का संचालन नेशनल कॅरियर काउंसलर डाॅ. चंद्र शेखर श्रीमाली ने किया। स्वागताध्यक्ष के रूप में एजेंसी के मेंटोर दुर्गाशंकर आचार्य मौजूद रहे।

माइन ऑनर्स एसोसिएशन ने की एजेंसी के कार्यों की सराहना

माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जोधपुर चैप्टर, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट माइन ऑनर्स एसोसिएशन तथा बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा 8 से 9 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ‘औद्योगिक खनिज और सिरेमिकः डाउनस्ट्रीम उद्योग एवं निवेश के अवसर’ के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता, प्री और पोस्ट इवेंट की मीडिया कवरेज का बेहतरीन कार्य करने के फलस्वरूप जिला माइन ऑनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तथा रोटरी क्लब के पूर्व प्रांतपाल राजेश चूरा द्वारा मरूधरा न्यूज एंड पीआर एजेंसी की सराहना तथा अभिनंदन किया गया। चूरा ने कहा कि एजेंसी के सहयोग से सम्मेलन का व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ तथा आमजन को इसकी जानकारी मिल सकी।

शहर के प्रबुद्ध लोगों की मौजूदगी में ऐतिहासिक हुआ कार्यक्रम

शहर के उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा, पत्रकार, राजनीति तथा आध्यात्म जगत के अनेक मौजीज लोगों ने कार्यक्रम के गरिमा प्रदान की। ग्रीन संकल्प के गोपाल जोशी, घनश्याम जोशी और सावन पारीक ने इस पहल के लिए संस्थान का अभिनंदन किया। वहीं वुडन रेप्लिका विशेषज्ञ कृष्ण कांत व्यास के नेतृत्व में दीपक हर्ष, गिरिराज हर्ष, नवनीत दवे ने राम मंदिर की रेप्लिका भेंट की।

राजकीय प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के सचिव बनवारी लाल शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायालय के राजकीय अभिाभाषक राधे श्याम सेवग, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एड. जुगल किशोर व्यास, सदस्य जनमेजय व्यास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक चम्पेश, वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत आचार्य, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आनंद जोशी, वरदान अस्पताल के प्रबंधक तथा वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. सिद्धार्थ असवाल, वरिष्ठ उद्घोषक संजय पुरोहित, पूर्व मिस्टर डेजर्ट राजेन्द्र व्यास, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष बृज गोपाल बिस्सा, महामंत्री सुभाष जोशी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

समारोह में ग्राफिक डिजाइनर हिमांशु व्यास, उद्घोषक नवरत्न जोशी, न्यायिक कर्मचारी संघ के अविनाश आचार्य, जनसंपर्क कार्यालय के परमनाथ सिद्ध, हेमराज बिजारणिया, लेखाकार प्रियांशु आचार्य, शारीरिक शिक्षक सुरेश जोशी, गिरिराज जोशी, जय प्रकाश रंगा, रोटेरियन पुनीत हर्ष, अम्बरवाला के प्रबंधक हरिओम पुरोहित, बेसिक पीजी महाविद्यालय के डाॅ. अमित व्यास, लेब टेक्निशियन एसोसिएशन के राजकुमार व्यास, सहित अनेक लोगों की मौजूदगी रही।

इस दौरान मीडिया जगत की अनेक मौजीज हस्तियां मौजूद रही। इनमें जार के प्रदेशाध्यक्ष श्याम मारू, जी राजस्थान के संभाग ब्यूरो हैड रौनक व्यास, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया, पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार जयनारायण बिस्सा, मोहम्मद अली पठान, मुजीबुर्रहमान, कौशलेश गोस्वामी, न्यूज-18 के विक्रम जागरवाल, एनडीटीवी के त्रिभुवन रंगा, पीटीआई के धीरज जोशी, गोवर्धन सोनी, राजेश छंगाणी, दाऊलाल कल्ला, आनंद आचार्य, राजेश छंगाणी, राजस्थान पत्रिका के फोटो पत्रकार नौशाद अली, महेन्द्र मेहरा, टाइम्स ऑफ न्यूज के विक्रम पुरोहित, मुकेश पुरोहित, महावीर सिंह राजपुरोहित, दिनेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार मोहन थानवी, घनश्याम स्वामी सहित अनेक मीडियाकर्मियों की मौजूदगी रही।

इस दौरान किशन जसोदा कुंज परिवार के सत्यनारायण-शारदा पुरोहित, सोहन लाल-गायत्री पुरोहित, सुमित्रा व्यास, पुष्पादेवी, गंगा आचार्य, कैलाश पति व्यास, तपन व्यास, गोरधन दास व्यास, लालचंद व्यास, पंडित सोमनारायण, पंडित अमरनाथ व्यास, निर्मल व्यास, मोहित व्यास, रोहित व्यास, अनिरुद्ध आचार्य, अशोक पुरोहित, अमिषी आचार्य, नगर विकास न्यास के पूर्व कार्मिक गोविंद सिंह निर्वाण, रेवंत सिंह राजवी, छात्र नेता मांगीलाल गोदारा, धीरज शेखावत, काननाथ गोदारा, अभय सिंह, मुकेश पूनिया, चयन सिंह राजपुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Author