Trending Now












बीकानेर व्यवसायिक सह प्रशिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला से मिलकर उन्हें अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में सत्र 2015-16 से व्यावसायिक शिक्षक कार्यरत है शिक्षकों की नियुक्ति प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से की गई थी ।वर्तमान सरकार ने व्यवसायिक शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए सभी निवेदा संविदा प्लेसमेंट एजेंसी से नियुक्त कर्मचारियों के लिए संविदा नियम बनाकर विभाग वार सूचना मांगी गई है ।लेकिन उक्त विभाग ने हमारी सूचना नहीं भेजी है। ज्ञापन में बताया गया है कि सभी व्यावसायिक प्रशिक्षण शिक्षक विगत 6 वर्षों से कार्यरत है। हम सभी प्रशिक्षक बोर्ड द्वारा जारी भर्ती की आवश्यक शैक्षणिक योग्यताओं भी रखते हैं। ज्ञापन मैं बताया गया है कि कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में व्यावसायिक प्रशिक्षण संघ कर्मियों को बोनस अंक या समायोजित किया जाए।इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष कमलेश रेगर संभाग अध्यक्ष बीकानेर पवन कुमार बिश्नोई जिला अध्यक्ष बीकानेर बीरबल सारण जिला उपाध्यक्ष शिवानी आचार्य, दीनदयाल इंदौरिया, राकेश, महक पारिक, रघुपाल सिंह, छोटू लाल उपस्थित रहे।

Author