Trending Now




बीकानेर,श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने क्षत्रिय राजपूत कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंपा । दिनेश सिंह भदौरिया की अगुवाई में दिए ज्ञापन के माध्यम से श्री राष्ट्रीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा लंबे समय से क्षत्रिय राजपूत कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग की जा रही है ,लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी कडी में विगत दिनों 2 अप्रेल को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में केसरिया महापंचायत आयोजित की गई थी ,जिसमे राजपूत समाज के लाखों लोगो ने उपस्थित होकर क्षत्रिय राजपूत कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग का समर्थन किया । श्री राष्ट्रीय करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि क्षत्रिय राजपूत क ल्याण बोर्ड का गठन राजपूत समाज का हक है । इस बोर्ड का गठन होने से राजपूत समाज के युवाओं को उनका हक मिल पायेगा ओर राजपूत समाज की विभिन्न समस्याओं का समाधान भी हो पायेगा । श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर सरकार द्वारा समय रहते उनकी क्षत्रिय राजपूत कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग को पूरा नही किया गया तो मजबूरन करणी सेना को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और सरकार के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा। यहीं नहीं आगामी चुनाव में भी इसका असर देखना को मिलेगा।

Author