Trending Now

बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अशैक्षणिक कर्मचारी संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष मदनपाल सिंह और समिति के सदस्यों ने सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र बाबू दुबे से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कुलगुरु को विश्वविद्यालय के कार्मिकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं और अन्य विषयों से अवगत करवाया गया ।कार्मिकों के पदोन्नति, सेवा संबंधी समस्याओं, कार्य स्थितियां और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों की जानकारी दी गई। कुलगुरु ने संघ के विषयों को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान रानीदान सिंह, हुकुम सिंह, पुखराज जागरवाल, भानु प्रताप सिंह, मोहम्मद अजीज भट्ट सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Author