
बीकानेर,अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के तत्वावधान में स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर जिला इकाई के अध्यक्ष योगेश कुमार पुरोहित के नेतृत्व में महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल ने विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ. अरूण कुमार व कुलसचिव डॉ देवाराम सैनी से शिष्टाचार भेंट कर विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के बारे में ज्ञापन सौंपा। महासंघ इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राणीदान सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की 06 मुख्य समस्याओं जैसे विभागीय पदोन्नति, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लिपिक ग्रेड-द्वितीय पद पर पदोन्नति, अशैक्षणिक संवर्ग व तकनीकी संवर्ग के रिक्त पदों को भरने, पेंशन में महंगाई भत्ता राज्य सरकार की तर्ज पर देने, अशैक्षणिक संवर्ग के कार्मिकों का वेतन स्त्रोत आईसीएआर (प्लान) से नॉन प्लान मद में करने, सेवानिवृत कार्मिकों से आरजीएचएस की सुविधा हेतु वसूल की जाने वाली एक मुश्त राशि बंद करने करवाने जैसी समस्याओं के निस्तारण के लिए अनुरोध किया गया। कुलपति डॉ. अरूण कुमार ने सभी समस्याओं के निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनपाल सिंह, उपाध्यक्ष पुखराज जागरवाल, महामंत्री हुकुम सिंह, संगठन मंत्री डी.एल. रॉय उपस्थित थे। उपाध्यक्ष राणीदान सिंह ने बताया कि नवगठित कार्यकारणी से विश्वविद्यालय के समस्त कार्मिक उत्साहित है।