
बीकानेर,अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को स्थानीय हंशा गेस्ट हाउस में आयोजित होगा, समारोह से पूर्व वैश्य फेडरेशन द्वारा निरीह पशुओं की सेवा, ब्लड डोनेशन कैम्प व अपना घर आश्रम स्थित प्रभुजनों को भोजन करवा कर शपथ ग्रहण की जाएगी। जिलाध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया कि सेवा त्याग और परोपकार की भावना से वैश्य समाज हमेशा आगे रहता है, जब नई कार्यकारिणी का गठन होना है तो मेरे मन में नवाचार करने का एक विचार आया उसी पर सभी सहमति बनीं ओर नए कार्यकाल का आरम्भ सेवा कार्यो के साथ किया जा रहा है। इस दिन अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का स्थापना दिवस भी है सभी संयोग एक साथ बैठ रहे है, यह मेरे लिए गौरव की बात है। आगामी कार्यकर्मो में ऑपरेशन सिंदुर के तर्ज पर समाज की 26 बेटियों का सामुहिक विवाह करवाना, प्रशासनिक एवं राजनैतिक रूप से समाज को मजबूत करने की दिशा में कार्य करना सेवा व परोपकार के कार्य निरन्तर जारी रखने के साथ किए जाएगें। इस अवसर पर महामंत्री किशन लोहिया ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप के लिए संयोजक व संयोजको की नियुक्ति के पश्चात् विभिन्न संस्थानों से सहमति पत्र भरवाने व सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने पर हमें लोगो से अच्छे रूझान प्राप्त हो रहे हैं, जिससे ऐसा लग रहा है कि एक अच्छी संख्या में रक्तदाता रक्तदान करेगें। शपथ ग्रहण में महिला विंग अध्यक्ष ममता राठी सहित उनकी कार्यकारिणी के 45 सदस्य व यूथ विंग अध्यक्ष मुदित खजांची के साथ उनकी कार्यकारिणी के 55 सदस्य शपथ लेगें। मुख्य विंग अध्यक्ष विनोद बाफना व महामंत्री किशन लोहिया, कोषाध्यक्ष विनोद धानूका सहित 60 सदस्य शपथ ग्रहण करेगें, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य विजय बाफना ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैम्प प्रातः 09 बजे शुरू किया जाएगा शपथ ग्रहण में मुख्य अतिथि शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, विशिष्ट अतिथि बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता व समारोह गौरव जैल अधीक्षक सुमन मालीवाल के सानिध्य में आयोजित होगा तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है, जिसमें प्रवक्ता संजय जैन सांड, कैम्प संयोजक जेठमल नाहटा, सह-संयोजक इन्द्रकुमार चाण्डक, सूरभि अग्रवाल, हेमन्त सेखानी, सयुक्त महामंत्री दिनेश महात्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग लोकेश करनाणी, सहयोग कर रहे है।