Trending Now







श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,उपखंड श्री डूंगरगढ़ के सबसे बड़े ग्राम मोमासर भामाशाह की धरती है सरिता देवी संचेती तथा उपसरपंच जुगराज संचेती प्रयास से इस भामाशाह की धरती पर अनेकों सार्वजनिक निर्माण कार्य कराए गए हैं दिनांक 13 दिसंबर 2024 को भामाशाह कन्हैयालाल लाल पटावरी द्वारा बहुत ही शानदार ऐतिहासिक नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण विधायक ताराचंद सारस्वत ने तथा बस स्टैंड के नवनिर्मित विश्राम घर का लोकार्पण भामाशाह आनंद डागा ने किया इस समारोह की अध्यक्षता सरपंच सरिता देवी संचेती ने की ।ग्राम पंचायत भवन के निर्माता के ल जैन का संदेश भी मंच पर सुनाया गया । मोमासर विकास के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी।हम तत्पर रहेंगे। हमारी सदैव इच्छा रही है कि हमारे ग्राम में जो भी विकास कार्य हो हम तन मन से सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।लोक प्रिय विधायक ताराचंद सारस्वत में भी कहा कि भामाशाहों की धरती है ।। विधायक सारस्वत ने कहा मेरे समक्ष जो भी माग रखी जायेगी मै प्राथमिकता से पूरा करने का प्रयास करूंगा। पहले भी पानी की कमी दूर करने के लिए ट्यूबवेल खुद बनवाये गए। मोमासर की बहू हनुमानगढ़ की भाजपा नेत्री रही पुष्पा नाहटा ने वर्तमान सरपंच सरिता देवी उप सरपंच जुगराज संचेती के प्रयासों की खूब प्रशंसा की और कहा कि यह इनका कार्य एतिहासिक होगा। विधायक ताराचंद सारस्वत पहले श्रीगंगानगर के अध्यक्ष थे।मै महामंत्री रहीं। विधायक ताराचंद जी ने संगठन बहुत ही अच्छा कार्य किया।वेसे ही विधायक बनकर क्षेत्र के विकास में कर रहे है।

मंच पर विधायक ताराचंद सारस्वत भामाशाह आनन्द डागा साहित्यकार श्याम महर्षि चेतन स्वामी तहसीलदार कुलदीप राणा पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनोज धायल मूलचंद इन्दोरिया श्रीगोपाल राठी राजकुमार गुजर भामाशाह सुशील कुहाड़ गोपीराम नाई रहे।जिनका सम्मान किया गया।
समारोह में हंसराज डागा नोरतमल सेठिया बंशीधर शर्मा हीराराम खटीक गोविन्द राम बेरा राजूराम गोदारा महेन्द्र संचेती करणीदान नगराज तातेड भीमराज डागा का सम्मान किया गया। विधायक ताराचंद सारस्वत से सरपच सरिता देवी संचेती व उपसरपंच जुगराज संचेती विद्याधर शर्मा ने ट्यूबवेल बनवाने व सड़क निर्माण की मांग रखीं । विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि प्राथमिकता से मोमासर जोरापुरा सड़क व अन्य मागो को पूरा किया जाएगा। उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव मोमासर का विकास जितना सरपंच सरिता देवी संचेती उप सरपंच जुगराज सचेती ने करावाया। उतना पहले कभी नहीं हुआ। सरिता देवी संचेती का कार्यकाल मोमासर को हमेशा याद रहेगा। शिक्षा चिकित्सा हर क्षेत्र में जनभावना अनुसार कार्य हुए हैं।

Author