Trending Now












बीकानेर,पटेल नगर विकास समिति द्वारा नवनिर्मित शिव पार्क का सरदार सुखदेव सिंह द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। खास बात यह रही कि पार्क के निर्माण में पटेल नगर निवासी चिकित्सकों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पटेल नगर विकास समिति द्वारा पार्क निर्माण में आर्थिक सहयोग करने वाले डॉ आर. के काजला, डॉ. भूपेन्द्र शर्मा, डॉ सुरेन्द्र बेनीवाल, डॉ. विमला बेनीवाल, डॉ. नीति शर्मा, डॉ. शंकर लाल जाखड़, डॉ. हरफूलसिंह बिश्नोई, डॉ रणजीत सिंह, डॉ. अजीत कुलहरी, डॉ. सुनीता कुलहरी, डॉ राजेश सींवर, डॉ. नवदीप सिंह, डॉ. संजय गोदारा, डॉ. वेद प्रकाश गोयल आदि डॉक्टर्स का सपत्नीक माला पहना कर और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पार्क के विकास को लेकर श्री किशनलाल खीचड़ ने 1 लाख 11 हजार, सरदार हरदयाल सिंह ने 1 लाख 1 हजार, श्री चुन्नीलाल मांझू ने 1 लाख 1 हजार, डॉ बीएल बिश्नोई ने 51 हजार, श्री मोहनलाल तर्ड ने 31 हजार रूपए के आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। वहीं डॉ आर के काजला ने शिव मंदिर में अगली बारिश से पहले रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर डॉक्टर्स ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पार्क के विकास को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। पटेल नगर विकास समिति अध्यक्ष सरदार हरदयाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पार्क के विकास में मोहल्ले के डॉक्टर्स के द्वारा किया गया आर्थिक सहयोग एक मिसाल बन गया है। साथ ही उन्होने पार्क के निर्माण को लेकर इसके इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सरदार सुखदेव सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती कमलजीत कौर के द्वारा दिए गए ऐतिहासिक योगदान को भी याद किया। मंच संचालन विकास समिति के उपाध्यक्ष डॉ. बी.एल. बिश्नोई ने किया। कार्यक्रम के आखिर में समिति के सचिव श्री ओम प्रकाश बिस्सू ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में सरदार सुखदेव सिंह, सरदार हरदयाल सिंह, किशन लाल खीचड़, मोहनलाल तर्ड, चुन्नीलाल मांझू, ओमप्रकाश बिस्सू, सरदार नत्था सिंह, जिसुखराम गोदारा, कंवर सिंह यादव, हरीशचंद्र लेघा, राधेश्याम तर्ड, ओंकारमल तर्ड, पूर्व जिला प्रमुख सुनीता तर्ड, मोहन नाथ सिद्ध, मोतीलाल सोनी, नत्थूराम, जगदीश पूनियां, ओम प्रकाश पूनियां, वेद प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Author