












श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,विनोद भादानी जब से ओसवाल पंचायत के अध्यक्ष बने है जब से अपनी टीम को साथ लेकर समाज हित में नव निर्माण व अन्य रचनात्मक कार्य कर रहे हैं।इसी श्रृंखला में
ओसवाल पंचायत की ओर से नववर्ष 2026 के अवसर पर प्रकाशित कैलेण्डर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा, सीओ निकेत पारीक एवं थानाधिकारी कश्यप सिंह ने कैलेण्डर का लोकार्पण किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने विमोचन करते हुए कहा कि यह कैलेण्डर जनोपयोगी साबित होगा।
इससे पूर्व मालू भवन में साध्वी संगीतश्री एवं साध्वी डॉ. परमप्रभा के सान्निध्य में भी कैलेण्डर का विमोचन किया गया।
पंचायत के मंत्री कांति कुमार पुगलिया व हेमराज भादानी ने बताया कि कैलेण्डर का निर्माण अशोक बैद के संयोजकीय दायित्व में किया गया है, जिसमें वर्षभर के प्रमुख पर्व, त्यौहार एवं महत्वपूर्ण दिवसों की जानकारी को आकर्षक ढंग से संकलित किया गया है।।इस नेक कार्य की समाज मे प्रशंसा हो रही है।
संस्था अध्यक्ष विनोद भादानी ने कहा कि कैलेण्डर को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह आमजन के लिए उपयोगी साबित होगा।
कार्यक्रम के दौरान कमल बोथरा, धनराज पुगलिया, मनीष बोथरा, लक्ष्मीपत भादानी, हेमराज भादानी, पवन उपाध्याय सहित कई समाजजन मौजूद रहे। वहीं मालू भवन तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा से तोलाराम पुगलिया, तुलसी सेवा संस्थान से प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी, डॉ. अंकित स्वामी, डॉ. राजकुमार सुथार, सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, प्रकाश सिंघी, पांचीलाल सिंघी, प्रवीण डागा, चंद्र प्रकाश सेठिया, सुरेश भादानी, मंजू बोथरा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
