बीकानेर,जिले में बढ़ते हादसों को लेकर पुलिस प्रशासन चिंतित है। हर दिन हो रहे हादसे में एक-दो की जान जा रही है। हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन अब नई व्यवस्था करने जा रहा है। हालांकि यह व्यवस्था पहले से चल रही है लेकिन अब इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। इतना ही नहीं संबंधित पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में बाइक से पटाखे छोड़ने, वाहनों के साइलेंसर बदलकर तेज आवाज निकालने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा। यातायात पुलिस को ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। केस एक एक माह पहले शिवबाड़ी चौराहे पर एक बुजुर्ग शिवभान साइकिल से जा रहे थे। तभी वहां से एक बुलेट गुजरी। बुलेट चालक ने बुजुर्ग के पास आकर पटाखे की तेज आवाज निकाली, जिससे बुजुर्ग का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया, जिससे उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया। बाइक सवार युवक भाग छूटे। केस दो कृषि विवि के पास सड़क किनारे एक ट्रेक्टर ट्रॉली खड़ी थी। तभी सूतरगढ़ की तरफ से एक निजी मिनी बस आई। आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। दूसरी तरह सड़क किनारे ट्रेक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। बस चालक ने सूझबुझ दिखाते हुए बस को रॉंन्ग साइड में डाला, जिससे बस के परिचालक साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त होन्या। दो सवारियों को मामूली चोटें आईं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। इसलिए पड़ रही जरूरत राजमार्गों पर अवैध रूप से ट्रक-डम्पर, ट्रेलर आदि खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे रात के समय अक्सर हादसे होते हैं। सबसे अधिक हादसे लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ व नोखा रोड़ पर होते हैं। इन मार्गो पर वाहन चालक सड़कों के किनारे वाहन खड़ा कर देते हैं। बीकानेर से लूणकरनसर, श्रीगंगानगर मार्ग पर पशुचारे से भरे वाहनों के कारण हादसे होते हैं। कई वाहन ऐसे होते हैं, जिनके पीछे की लाइटें नहीं होती और न ही रिफ्लेक्टर लगाए हुए होते हैं, जिससे दूसरे वाहनों को सड़क किनारे खड़े वाहनों का पता नहीं चलता और हादसा हो जाता है। खानापूर्ति के लिए होती है कार्रवाई शहर में बाइक से तेज आवाज में पटाखे जैसी आवाज निकालने एवं बाइकों के साइलेंसर बदल कर तेज आवाज करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई महज खानापूर्ति के लिए होती है। करीब दो साल पहले बुलेट बाइकों का घर-घर सर्वे करने की योजना बनी थी, जो अब भी ठंडे बस्ते में हैं। अब करेंगे सख्ती राजमार्गो के किनारे नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर वाहन जब्त करने एवं जुर्माना की कार्रवाई करेंगे। यातायात पुलिस को इसके लिए विशेष हिदायत दी गई है। हर दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट ली जाएगी। वाहनों से पटाखे छोड़ने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने एवं वाहन जब्त करने की कार्रवाई करेंगे। लापरवाही व अनदेखी करने पर यातायात पुलिस अधिकारियाें के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। साथ ही हाइवे पेट्रोलिंग दस्ते की जिम्मेदारी तय की है। – योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक