Trending Now




बीकानेर,राजस्थान होमगार्ड जवनों की स्वीकृत नफरी 285050 हैं, जिसमे मौजूदा नफरी 25550 है, वर्तमान समय में राज के होमगार्ड जवानों (स्वयंसेवकों) पर रोजगार का भारी संकट है। वर्तमान में मौजूदा नफरी में से कुल लगभग 38% प्रतिशत को ही रोटेसन से वर्ष भर में लगभग 4 माह रोजगार मिल पाता है, जबकि बाकी समय में 62% प्रतिशत जवान वेरोजगार रहते हैं, ऐसे में विभाग द्वारा 2500 पदों पर नई भर्ती की जा रही है, जिससे और अधिक वेरोजगारी का संकट बढ़ जायेगा | नई भर्ती से उक्त रिक्त पद भर जाने पर पूर्व में विना विभागीय प्रक्रिया पूर्ण किये विना नोटिस प्रक्रिया के हटाये गये निर्दोष जवान जो कि पुनः बहाली की लम्बे समय से मांग कर रहें हैं, जिनका मामला वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है, उनका भविष्य भी अंधकारमय हो जायेगा, जबकि वर्ष 2017 में राज्य सरकार के गृह विभाग गृह ग्रुप-7 ने स्पष्ट निर्देश जारी कहा था की जब तक 70% प्रतिशत को रोजगार उपलब्ध नहीं करा दिया जाये तब तक नई भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की जावे, साथ ही उक्त भर्ती प्रक्रिया पर माननीय उच्च न्यायालय ने वर्ष 2020 में स्टे नोटिस भी जारी कर रखा है, तथा उक्त पूर्व डिस्चार्ज जवानों के भी अक्टूम्बर 2019 में राज्य सरकार व जून 2020 में माननीय उच्च न्यायालय से आदेश जारी किये जा चुके है, और कुछ का मामला अभी माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है

अतः माननीय से निवेदन है कि होमगार्ड जवानों की उक्त मांगो को पूरा होने तक नयी भर्ती प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जावे। होमगार्ड जवानों की निम्नलिखित मांगे हैं:

1. राजस्थान में समस्त होमगार्ड जवानों को नियमित रोजगार दिए जाने तक भर्ती (नामांकन) प्रक्रिया बंद रखी जाये ।

2. पूर्व वर्षों में बिना विभागीय प्रक्रिया पूर्ण किये व् बिना नोटिस दिए हटाये गये होमगार्ड जवानों जिनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है, उसके अंतिम निर्णय तक भर्ती (नामांकन) प्रक्रिया बंद रखी जाये |

3. वर्तमान में जो होमगार्ड मौजूद है जो की कर्मचारी हितों के मूलभूत परिलाभों से वंचित हैं, जैसे (ESI EPF) आदि लागू करने के पश्चात् नयी भर्ती (नामांकन) प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये

4. राजस्थान के युवाओं को भर्ती करने से पूर्व स्पष्ट किया जाये कि होमगार्ड विभाग में रोजगार की व्यवस्था नहीं है तब उन्हें भर्ती हेतु आमंत्रित किया जाये उनके भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जाये । झलकन सिंह राठौड़

Author