












बीकानेर, भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडीप योजना के तहत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्कों) द्वारा आईओसीएल एवं एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के सीएसआर के माध्यम से ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जीवन सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि शिविर 28 जनवरी को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित होगा। शिविर के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान और केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर में पूर्व में चिन्हित 1014 वृद्धजनों को राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं 351 दिव्यांगजनों को एडीप योजना के अन्तर्गत लाभांवित किया जाएगा। लाभांवितों को लगभग 1.78 करोड़ रुपए लागत के 6 हजार 847 सहायक यंत्र व उपकरण निःशुल्क वितरित किये जाएंगे। इनके आधुनिक सहायक उपकरणों में 116 मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल, 32 ट्राईसाईकिल, 275 व्हीलचेयर, 901 वॉकिंग स्टीक, 407 कृत्रिम दांत, 853 नजर के चश्मे, 671 श्रवण यंत्र एवं अन्य उपकरण शामिल हैं।
