Trending Now

बीकानेर,ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाईज एसोसियेशन की नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक एसबीबीजे भवन बीकानेर में संपन्न हुई । अजमेर निवासी रामलाल राव की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में संरक्षक के आर उपाध्याय, सैक्रेटरी जनरल नंदलाल पंचारिया, उपाध्यक्ष सी एल जांगिड़ व जी एस खत्री सहित जोधपुर यूनिट के सचिव डी के परियानी मंचस्थ थे । बैठक के प्रारंभ में संगठन के दिवंगत सदस्यों को मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । संयुक्त सचिव आर के शर्मा ने बीकानेर यूनिट की ओर उपस्थितों का स्वागत किया तथा सदस्यों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया । गत राष्ट्रीय अधिवेशन का प्रतिवेदन सैक्रेटरी जनरल पंचारिया प्रस्तुत किया जिस पर चर्चा करते हुए अनुमोदित किया । कोषाध्यक्ष माणकचंद सुथार ने कलैण्डर वर्ष 2025 के आय व्यय ब्यौरे प्रस्तुत किये गये जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया । डी के परियानी ने संगठन की ओर से उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों की विस्तार से जानकारी दी । सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लंबित प्रकरणों में वकील बदलकर शीघ्र निपटान के प्रयास किये जाए । अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए संगठन के लेखे कलैण्डर वर्ष के स्थान पर वित्तीय वर्ष अनुसार किये जाए । 12वें अधिवेशन की समीक्षा करने के साथ संगठन में महिला प्रतिनिधियों को यथोचित अवसर प्रदान करना, यात्रा व्यय पर नियंत्रण करना, यूनिट की सदस्यता संख्या मंे बढ़ोतरी के प्रयास करने जैसे अन्य विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया । बैठक में मुंबई यूनिट के बी टी शर्मा, जोधपुर यूनिट के एस एस देथा, ए के पुंगलिया, अजमेर यूनिट के राजेश त्यागी, तेजसिंह वालिया, बीकानेर यूनिट के एस पी सोबती, आर के श्रीमाली, सी के शर्मा, एस एल टेलर, सैयद मुश्ताक अली, एस एस जोशी, के एन जोशी, एम एम एल पुरोहित सहित अन्य सदस्यों ने चर्चा में भाग लेकर विचार प्रकट किये ।

Author