Trending Now

बीकानेर, पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस वेबिनार श्रृंखला के तहत शुक्रवार को “पशुधन रोगों के लिए डेटा संचालित रोग निगरानी और पूर्वानुमान विश्लेषण” एवं “क्वान्टम सेफ वी.पी.एन.” विषयों पर वेबिनार का प्रसारण किया गया। इन वेबिनारों के मुख्य वक्ता क्रमशः प्रधान वैज्ञानिक आई.सी.ए.आर. -एन.आई.वी.ई.डी.आई. डॉ. के.पी. सुरेश एवं रक्षा मंत्रालय के ले. कमाण्डर केवल कृष्ण रहे। इस वेबिनार का उद्देश्य नागरिक केंद्रीत सेवाएं प्रदान करने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग एवं साइबर सुरक्षा में नवाचार को प्रदर्शित करना रहा जिसमें पशु रोगों की निगरानी में डेटा संग्रहण की उपयोगिता, कम्प्युटर फिशिंग की रोकथाम एवं डिजिटल नागरिकता आदि विषयों पर व्याख्या की गई। वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के कार्यकारी अधिष्ठाता प्रो. बी.एन. श्रृंगी ने बताया कि यह वेबिनार विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों हेतु वर्तमान परिपेक्ष्य में कृत्रिम बुद्धिमत्ता को समझने एवं पशुचिकित्सा क्षेत्र में इसके उपयोग के बहुआयामों को समझने में सहायक है। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Author