Trending Now


 

 

बीकानेर,रोडवेज में कार्यरत भारतीय मजदूर संघ से संबंधित श्रम संगठन राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन की बीकानेर संभाग की संभाग स्तरीय बैठक आज बीकानेर संभाग अध्यक्ष विनोद कुमार भाकर की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर व्यास एवम् फैडरेशन के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । फैडरेशन महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने प्रेस को बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन पूर्व में 24-25 जून 2025 को केरल प्रदेश में तिरुवनंतपुरम में आयोजित होना था । परन्तु अपरिहार्य कारणवश उक्त अधिवेशन को निरस्त किया गया था । उसके पश्चात् केंद्र द्वारा उक्त अधिवेशन को राजस्थान में करने का निर्णय करने के उपरांत राजस्थान में दिनांक 15- 16 नवंबर 2025 को बीकानेर में करने का निर्णय किया गया है । उसी संदर्भ में आज केंद्रीय बस स्टैंड पर संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई ।बैठक में अधिवेशन संबंधी व्यवस्थाओं तथा अधिवेशन के सहयोग हेतु कार्यकर्ताओं से धन संग्रह करना ,स्थान तय करने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई । राष्ट्रीय अधिवेशन के साथ ही फैडरेशन का संभागीय अधिवेशन करना एवं वर्ष 2025 की सदस्यता अभियान चलाया जाने ,जैसे विषयों पर निर्णय लिया गया । सत्यनारायण शर्मा ने निगम द्वारा वर्तमान में किराया बढ़ाने के निर्णय को सही बताते हुए कहा कि पूर्व में वर्ष 2016 में डीजल की दर 45.91 रुपए प्रति लीटर था जबकि आज डीजल 100 रुपए के लगभग हो गया जिससे कि निगम पर बहुत ही वित्तीय भार पड़ रहा था । उस दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा मात्र जनता के हित में 10 प्रतिशत ही किराया बढ़ाया है जो स्वागत योग्य है । बैठक को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गौरी शंकर व्यास ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से सहयोग किया है साथ ही भारतीय मजदूर संघ की राष्ट्रवादी सोच के साथ त्याग ,तपस्या और बलिदान की भावनाओं के साथ कार्य करने की भावना ही उसे मजबूती प्रदान करता है ,बैठक को जिला मंत्री भामस दीपक चतुर्वेदी,फैडरेशन प्रदेश उपाध्यक्ष लीलाधर माहर , सेवानिवृत महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बंशी लाल राजपुरोहित ,सह संभाग प्रभारी गिरधारी सिंह ने भी संबोधित किया । संभागीय बैठक में प्रदेश मंत्री धर्मपालनाथ ,कार्यसमिति सदस्य चंद्रप्रभा , रीटा आहूजा, हनुमानगढ़, बीकानेर, अनूपगढ़, चूरू,श्री गंगानगर आगारो के अध्यक्ष,सचिव सहित संभागीय कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे । बैठक का संचालन बीकानेर शाखा सचिव ओमप्रकाश सिद्ध द्वारा किया गया ।

Author