Trending Now




बीकानेर,राष्ट्रीय बाल रंग उत्सव-2023 का उद्घाटन शनिवार को रेलवे प्रेक्षागृह में हुआ। प्रातःकालीन सत्र में जयपुर के बाल रंग निर्देशक गगन मिश्रा, राजस्थान विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग के सहायक आचार्य कपिल शर्मा वरिष्ठ संगीतज्ञ एलएन सोनी व दयानन्द शर्मा ने बच्चों को नाट्य कला के गुर सिखाये। बाल कलाकारों के साथ रंगमंच पर कार्य करने को लेकर रंग संवाद भी हुआ।
शाम के कार्यक्रम का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने किया। इस दौरान ओम सोनी, अभियोजन विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र तंवर, वरिष्ठ बाल रंग निर्देशक इकबाल हुसैन, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेन्द्र पारीक, रेलवे क्लब सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावत साथ रहे।
कला एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि बीकानेर की रंग परंपरा बेहद समृद्ध है। बीकानेर को उत्तर भारत की रंग राजधानी माना जाता है। ऐसे आयोजन समय समय पर होने चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रंगमंच को प्रोत्साहित करने के लिए कृत संकल्प है।
कार्यक्रम संयोजक सुनीलम ने बताया कि सांयकाल में हुए मुख्य कार्यक्रम में सर्वप्रथम सेवा आश्रम बीकानेर के विशेष योग्यजन बच्चों द्वारा मनोज कुमावत, लक्ष्मी रावत, अनुराधा पारीक, शशिबाला, पृथ्वीराज के निर्देशन में देशभक्ति आधारित गीत जय हो, सुनो गौर से दुनिया वालों गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुति दी गई। चैतन्य सहल ने मेघ मल्हार का गायन किया। जिस पर सारा प्रेक्षाग्रह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। हारमोनियम पर इनकी संगत, संगीतज्ञ गौरीशंकर सोनी और तबले पर किशन बिस्सा ने की। इसके बाद आरएसवी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आमिर हुसैन के लिखे और भरतसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में नाटक चिरैया का मंचन हुआ। नाटक के माध्यम से लड़कियों पर लगाये जा रहर तमाम बंदिशों को दूर करने व उन्हें अपना जीवन स्वतंत्र रूप से जीने की छूट देने की मार्मिक अपील की गई। अंत में जयपुर की युवा रंग निर्देशिका प्रियदर्शिनी मिश्रा के निर्देशन में पद्मश्री विजयदान देथा की कहानी पर आधारित नाटक अनोखा पेड़ का मंचन हुआ। नाटक में मंच पर साची जैन, शाश्वत सिंह, दक्षेश सिंह जादौन एवं समर्थ शांडिल्य रहे। संगीत अनुज भट का रहा, संगीत निर्देशन कपिल शर्मा, प्रस्तुति नियंत्रक गगन मिश्रा रहे।
अंत मे कल्पना थियेटर व संगीत संस्था के विपिन पुरोहित, भोजराज मारू, संजीव पुरोहित, सुरेश बिस्सा व अन्य ने सभी अतिथियों, कलाकारों का आदर सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया। मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा, मनीषा आर्य सोनी और मयंक सोनी ने सम्मिलित रूप से किया।
*कल ये होंगे कार्यक्रम*
महोत्सव के दूसरे दिन कपिल शर्मा व प्रियदर्शिनी मिश्रा की बच्चों के साथ बाल रंग संवाद होगा, श्री जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर के बच्चों द्वारा लेखक गिरीष पुरोहित के लिखे नाटक ‘खेल परलोक बीति का’ का मंचन निर्देशक भरतसिंह राजपुरोहित के निर्देषन में और आरएसवी स्कूल के बच्चों द्वारा लेखक एवं निर्देशक नदीम हुसैन-मुम्बई के निर्देषन में नाटक ‘धरती कहे पुकार के’ का मंचन होगा। इसके बाद मास्टर मयंक खत्री का गिटार वादन, पूना से आये राजू भाट एण्ड पार्टी का कठपुतली शो होगा।

Author