Trending Now












बीकानेर-देश अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देश को आज़ादी दिलाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है। लाखों राष्ट्र भक्तों के बलिदान से लम्बे संघर्ष के बाद यह आज़ादी मिल सकी है।

इस अवसर पर क्राफ़्टी बेली ने भी हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। क्राफ़्टी बेली के ओनर मोहसिन ख़ान माँगलिया ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी आज़ादी के महत्व को पहचानें और इसी उद्देश्य से आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा फहराया जाना चाहिए।प्रत्येक बीकानेर वासी 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराहे और राष्ट्र के प्रति सम्मान में अपनी कृतज्ञता प्रकट करे।
फ़ैशन डिजायनर निलोफ़र ख़ान ने आग्रह किया कि तिरंगा फहराते समय यह रखें कि झंडे की गरिमा बनी रहे और तिरंगा फहरा कर शहर को तिरंगामय करना है।

Author