बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवम श्री विश्वकर्मा पंचायत भवन सुथारो की बङी गवाङ के संयुक्त तत्वावधान मे”श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का वाचन बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के द्वारा हो रहा हे।कथा प्रभारी हरिकिशन नागल ने बताया कि “चतुर्थ दिवस की कथा मे भागवत पुराण पुजन जगदीश मारु परिवार सपत्नीक जोङे द्वारा
“पुजन पं नितेश द्वारा करवाया गया। तत्पश्चात चतुर्थ दिवस की कथा वाचन करते हुए बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ने अजामिल उपाख्यान,भक्त प्रहलाद की कथा, तत्पश्चात गजेंद्र मोक्ष, देवासुर संग्राम, समुद्र मंथन,वराह अवतार, सूर्यवंश का वर्णन करते हुए आज भागवत कथा में रामजन्मोत्सव का सचेतन सजीव झांकियों के साथ भव्य रामजन्म उत्सव मनाया गया। विजयादशमी के पावन पर्व पर मनाई गये रामजन्म उत्सव में बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ने कथा मे समस्त झांकियों को मोमेंटो और ट्राफी एवं पटका ओढ़ाकर कर सभी झांकियों को पुरस्कृत किया। बाल संत कहा कि भगवान राम संपूर्ण त्रिलोकी मैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के रूप में जन-जन में सदैव एक आदर्श पुरुष बनकर संपूर्ण विश्व एव जन जन को मर्यादा का संदेश देने अवतरित हुए। ऐसे श्री भगवान श्रीराम जिनके नाम मात्र से ही संसार का प्रत्येक प्राणी भव बंधन से मुक्त हो जाता है। राम जन्म पर समस्त पंडाल ने कांशी की थालियां बजाई गई। तत्पश्चात भगवान राम के बाल स्वरूप से लेकर लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लोटने तक केअनेकों प्रकार की लीलाओं का वृतांत बालसंत जी ने भागवत कथा के माध्यम से बतलाया।बालसंत जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत समस्त पुराणों का तिलक है।जीवन में प्रत्येक प्राणी अगर भागवत कथा श्रवण करके और भागवत के सिद्धांतों को जीवन में आचरण में अपनाए। तो श्रीमद् भागवत कथा प्रत्येक जीवात्मा का मार्ग प्रशस्त करने वाला दिव्य अनुपम ग्रंथ है”।कथा प्रभारी हरिकिशन नागल”ने बताया।। कथा सेवा हेतु हरिकिशन नागल, नंदकिशोर कुलरिया,सत्यनारायण नागल जगदीश कूलरिया जगदीश मारु कन्हैयालाल जगदीश जी सुथार नितेश आसदेव झंवरलाल मोटियार,आदि अपनी सेवाकार्य मे सेवा दे रहे हे कल भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव मनाया जाएगा