Trending Now




बीकानेर, कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा का नाम एक बार फिर अपराध जगत की सुर्खियों में आया है। पता चला है कि
जेल में बैठे गैंगस्टर सम्पत नेहरा के इस बार चुरू शहर के एक कारोबारी को अपने निशाने पर लेते हुए जानलेवा धमकी दी है। इस घटना को लेकर बीकानेर रैंज महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने गंभीरता से जांच के निर्देश दिये है। इससे करीब दो साल पहले गैंगस्टर संपत नेहरा ने बीकानेर शहर के एक नामी कारोबारी को वाट्सएप कॉल से जानलेवा धमकी देने और फिर गुर्गो को भेजकर पिस्तोल की नोक पर धमकानें से जुड़ा है। फिलहाल फिरोती वसूली के लिये गैंगस्टर संपत नेहरा की धमकी से जुड़ा यह मामला चुरू के पंखा सर्किल के एक नामी कारोबारी की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस गैंग से जुड़े गुर्गों की तलाश में जुट गई है। मामले को लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने कोतवाली पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंगस्टर नेहरा पीडि़त पक्ष से जमीन की हिस्सेदारी मांगने के लिए धमका रहा था। इस संबंध में उसने दो-तीन बार पहले व्यापारी को फोन भी किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस संबंध में किसी को जानकारी नहीं देकर फोन उठाना बंद कर दिया था। इससे नाराज होकर गैंगस्टर ने अपने गुर्गों को भेजा था, बाद में वीडियो कॉल करके धमकाया था। एसपी ने बताया कि गुर्गों की पहचान की जा रही है, टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मामले में कही न कही पीडि़त व्यापारी पक्ष की भी गलती से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। नेहरा के गुर्गों ने अपराह्न करीब 3.47 दुकान में घुसकर गन कनपटी पर लगाई गई, केवल चार मिनट बाद वहां से भाग गए। बताया जा रहा है कि पीडि़त पक्ष की ओर से पुलिस को करीब ढाई घंटे बाद सूचना दी गई । इस बीच रेंज पुलिस की साइबर सेल टीम भी इस मामले से जुड़े नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
विदेशी नंबरों से करते है कॉल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अक्सर गैंगस्टर जेल में बैठकर विदेशी नम्बरों से फोन करते हैं। इसमें फोटो व वॉइस दूसरे की होती है। विदेशी नम्बरों को ट्रेस कर पाना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाता है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में यह साबित हो गया है कि व्यापारियों को धमकाने वाला गैंगस्टर नेहरा ही है। जानकारी के अनुसार संपत नेहरा कुछ माह पहले भरतपुर जेल में बंद था,तब उसके पास कोई मोबाइल नहीं था। करीब तीन माह पहले उसे वापस दिल्ली जेल में शिफ्ट किया गया है, जहां उसके पास मोबाइल पहुंचा है।

Author