Trending Now












श्रीडूंगरगढ़ से तोलियासर तक कि पदयात्रा के दौरान हुए हत्याकांड की गाज थानाधिकारी पर गिरी है। हत्याकांड के बाद से ही शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ प्रमुख मांग यही रखी गई की गई के थानाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। मेले में पुलिस जाप्ते की तैनाती में लापरवाही के आरोप लगाए गए थे और इसी कारण मेले में असामाजिक तत्वों की हिम्मत बढ़ने की बात कही गई। एडिशनल एसपी ने पब्लिक के बीच मे आकर उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुसार थानाधिकारी वेदपाल शिवराण को लाइन हाजिर करने की सूचना दी। साथ ही एक आरोपी की गिरफ्तारी कर लेने और 2 दिनों में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा हरिराम बाना विवेक माचरा रामगोपाल सुथार प्रदीप जोशी महेश राजोतिया रामेश्वर लाल बाहेती व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक तोलाराम जाखड़ कैलाश मोहता नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा उपाध्यक्ष बंसी लाल सुथार विमल भाटी रामेश्वर लाल पारीक पूर्व प्रधान छैलू सिंह सहित अनेक लोगों ने इकट्ठे होकर प्रशासन को ज्ञापन देकर मुलजिम को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए आर्थिक सहयोग देने की मांग की ।पुलिस थाने के आगे सैकड़ों लोग अभी तक जमा है सांवरमल सुथार के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है । शीघ्र मुलजिमो को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर श्री डूंगरगढ़ की जनता सुबह से ही मांग कर रही है । प्रशासन को यह भी चेतावनी दी गई है कि शीघ्र मुलजिम को गिरफ्तार नहीं किया तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।

Author