बीकानेर,बीकानेर नगर निगम ने मंगलवार को आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया। बीकानेर शहर के अलग-अलग स्थानों से आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए आज नगर निगम की कई टीमें निकल पड़ी । सबसे पहले मेडिकल कॉलेज चौराहे पर आवारा पशुओं को पकड़ना शुरू किया गया। मेडिकल कॉलेज चौराहे पर आवारा पशुओं की भरमार है। मेडिकल कॉलेज चौराहे के अलावा
नगर निगम के इन कर्मचारियों ने पब्लिक पार्क, केईएम रोड, स्टेशन रोड समेत कई स्थानों से आवारा पशुओं को पकड़ने का प्रयास किया । आवारा पशु पकड़ने के लिए नगर निगम ने स्पेशल गाड़ी बनवा रखी है। कर्मचारी रस्सों की सहायता से आवारा पशुओं को पकड़ते हैं और इस गाड़ी में डालकर ले जाते हैं। बीकानेर में पिछले काफी समय से आवारा पशु एक बहुत बड़ी समस्या है। आवारा पशुओं के कारण यातायात बाधित होता है ,साथ ही दुर्घटनाएं होने की भी आशंका हर समय बनी रहती है। इसलिए अगर पिछले 5 साल की बात की जाए तो लगभग 60 से 70 लोग आवारा पशुओं की वजह से गम्भीर घायल हो चुके हैं और लगभग 1 दर्जन से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी है। नगर निगम आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला व नंदी शाला में छोड़ा जाता है लेकिन पिछले काफी समय से ठेकेदार आवारा पशु नहीं पकड़ रहे थे। इससे बीकानेर में आवारा पशुओं की भरमार हो गई। मंगलवार से नगर निगम ने एक बार फिर यह अभियान शुरू किया है ।